औरंगाबाद की नामी फार्मा कंपनी पर आयकर विभाग का छापा, 4 शाखाओं की जांच जारी

औरंगाबाद में एक नामांकित फार्मा कंपनी की शाखाओं पर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। मुंबई से आयकर पथक के अधिकारी मंगलवार को बिडकीन, वाळूज और चिकलठाणा औद्योगिक वसाहत में पहुंचे थे और कंपनी के चार दफ्तरों की पूरी तरह से तलाशी ली थी।
बुधवार को भी 32 से ज्यादा अधिकारियों ने दिनभर कंपनी के उत्पादन, खर्च, आय और लेन-देन से जुड़ी फाइलों व रिकॉर्ड की जांच की। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई गोपनीय शिकायत और प्राप्त जानकारी के आधार पर की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि जांच अभियान अगले दो दिनों तक और जारी रह सकता है।
यह कंपनी ब्रांडेड और जेनरिक दोनों तरह की दवाओं का उत्पादन करती है और उसका नेटवर्क 30 से अधिक देशों तक फैला हुआ है। आयकर विभाग को संदेह है कि बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की गई है।
मुंबई से आए चार पथक इस कार्रवाई में शामिल हैं। प्रत्येक पथक में चार वरिष्ठ अधिकारी और चार आयकर निरीक्षक तैनात हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, विस्तृत जांच पूरी होने के बाद ही टैक्स चोरी की वास्तविक राशि का खुलासा हो पाएगा।
शहर की अन्य कुछ कंपनियां भी आयकर विभाग के रडार पर हैं, लेकिन विभाग ने इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी देने से इनकार किया है।
