मैदान गढ़ी में तिहरा हत्याकांड, बेटे ने मां-बाप और भाई को उतारा मौत के घाट

राजधानी दिल्ली एक बार फिर खौफनाक वारदात से कांप उठी। दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में बुधवार शाम एक घर से तीन लाशें बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घर के अंदर का नजारा इतना खौफनाक था कि पुलिसकर्मी भी दंग रह गए।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान प्रेम सिंह (45), उनकी पत्नी रजनी (40) और बेटा रितिक (24) के रूप में हुई है। तीनों की हत्या उसी घर के बेटे सिद्धार्थ ने की, जो पिछले 12 साल से मानसिक बीमारी से जूझ रहा था। उसका इलाज चल रहा था, लेकिन उसका व्यवहार अक्सर बेहद आक्रामक हो जाता था।
घर के अंदर महिला की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली, जिसके मुंह पर कपड़ा कसकर बांधा गया था। वहीं, दोनों पुरुषों की लाशें फर्श पर खून से लथपथ हालत में पड़ी थीं। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सिद्धार्थ परिवार से बेहद अलग-थलग रहता था और अपने माता-पिता व भाई से ज्यादा मेलजोल नहीं रखता था। शक जताया जा रहा है कि इसी कारण उसने खौफनाक कदम उठाया।
दिल्ली में 10 दिन के भीतर दूसरी बार ट्रिपल मर्डर
इस वारदात ने राजधानी को दहला दिया है, क्योंकि महज 10 दिन पहले करावल नगर इलाके में भी एक ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया था। वहां एक पति ने झगड़े से तंग आकर पत्नी और दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
लगातार हो रही इस तरह की वारदातों ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
