औरंगाबाद: अवैध गुटखा से भरा ट्रक पकड़ा गया, 32.93 लाख का माल जब्त, चालक गिरफ्तार

औरंगाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गुटखा से भरा एक ट्रक जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि धुले-सोलापुर माळीवाडा की ओर एक काली तिरपाल से ढका आयशर ट्रक अवैध गुटखा लेकर आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस उपनिरीक्षक प्रविण वाघ की टीम ने आयशर ट्रक (क्रमांक MH-18 CY-7507) को धर दबोचा।
अन्न सुरक्षा अधिकारी की मौजूदगी में की गई तलाशी में ट्रक से 80 बोरी हिरा पान मसाला, 13 बोरी रॉयल 717 तंबाकू और 26 बोरियों में विभिन्न ब्रांड का गुटखा बरामद किया गया। कुल मिलाकर ट्रक से 16 लाख 70 हजार 760 रुपये की अवैध गुटखा सामग्री जब्त की गई। इसके अलावा ट्रक और मोबाइल समेत कुल 32 लाख 93 हजार 760 रुपये का मुद्देमाल पुलिस ने कब्जे में लिया है।
इस मामले में ट्रक चालक गोकुल रामप्रभु गलकर (37 वर्ष), निवासी कुटेवाडी, तालुका पाटोदा, जिला बीड को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ दौलताबाद पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई को अपराध शाखा के उपनिरीक्षक प्रविण वाघ, पो.अं. सोमकांत भालेराव, विजय निकम, कृष्णा गायके और अन्न सुरक्षा अधिकारी प्रशांत कुचेकर की टीम ने अंजाम दिया।
