औरंगाबाद: गर्लफ्रेंड पर गोली चलाने वाले फैजल उर्फ़ ‘तेजा’ की मां रेश्मा गिरफ्तार, ड्रग्स तस्करी में भी सक्रिय होने का खुलासा

औरंगाबाद में 11 अगस्त को हुई सनसनीखेज वारदात के बाद अब पुलिस ने आरोपी फैजल उर्फ़ सय्यद फैजल सय्यद एजाज की मां रेश्मा अंजुम सय्यद को गिरफ्तार किया है। तेजा ने अपनी 25 वर्षीय गर्लफ्रेंड पर घर में गोली चलाई थी। घटना के बाद जब पुलिस घर पहुंची तो फैजल की मां रेश्मा और उसके साथी मौके से फरार हो गए थे।
अटके के बाद मीडिया कैमरों के सामने तेजा ने खुलेआम धमकी दी थी कि “जमानत पर छूटते ही और चार लड़कियों को मारूंगा, इसमें क्या बड़ी बात है?” इस बयान के बाद पुलिस ने उसका मुंडन कराकर शहर में धिंड काढी थी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि रेश्मा अंजुम चुन्नीलाल पेट्रोल पंप के पास जमानत के लिए मुलाकात करने आने वाली है। इस आधार पर अपराध शाखा की टीम ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
ड्रग्स तस्करी में भी लिप्त
जांच में सामने आया है कि रेश्मा अंजुम अपने बेटे फैजल के साथ ड्रग्स तस्करी में भी सक्रिय थी। मई महीने में एनडीपीएस विभाग की निरीक्षक गीता बागवडे ने उसे मादक पदार्थ बेचते हुए रंगेहाथ पकड़ा था। हालांकि, वह जुलाई के आखिर में जमानत पर रिहा हो गई थी।
अब गोलीकांड के मामले में उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे और भी कई खुलासों की उम्मीद कर रही है।
