AurangabadBreaking News

औरंगाबाद में सावन मास पर भव्य कांवड़ यात्रा, 10 हजार शिवभक्तों की उमड़ी श्रद्धा

औरंगाबाद: सावन मास के पावन अवसर पर जाधववाड़ी स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर से मंगलवार (दि. 19) को भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश से आए आघोरी कलाकारों और हजारों शिवभक्तों की मौजूदगी से पूरा शहर भगवामय हो गया।

कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हभप महंत श्री रामगिरी महाराज के हस्ते रामेश्वर महादेव मंदिर से किया गया। सावन मास में शिवभक्ति का विशेष महत्व होता है, इसी धागे को जोड़ते हुए शिव शंभू प्रतिष्ठान और विधायक संजय केणेकर ने औरंगाबाद शहर की सभी हिंदू संगठनों को साथ लेकर इस कांवड़ यात्रा का आयोजन किया।

इस यात्रा में न केवल जिले से बल्कि अन्य जिलों और शहरों से भी लगभग 10 हजार शिवभक्त शामिल हुए। इनमें हिंदू विचारधारा से जुड़े लगभग 5 हजार युवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कांवड़ यात्रा रामेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर जिजाऊ चौक, टीवी सेंटर, उद्धवराव पाटील चौक, अण्णाभाऊ साठे चौक, शहागंज, सराफा, गुलमंडी और औरंगपुरा मार्ग से होती हुई खडकेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। यहां गोदावरी नदी के पवित्र जल से भगवान महादेव का अभिषेक कर यात्रा का समापन किया गया।

करीब 7 किलोमीटर लंबी यह कांवड़ यात्रा आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान अघोरी कलाकारों का विशेष प्रदर्शन, 12 फुट ऊंची भगवान महादेव की मूर्ति, 4 फुट की चार शिवलिंग पिंडियां और विशाल हनुमान मूर्ति ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

पूरे शहर में भक्तिमय माहौल छाया रहा और “हर हर महादेव” के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button