औरंगाबाद ट्रैक्टर हादसा: चार दिन तक जिंदगी से जूझती रही सोनाली, आखिरकार तोड़ा दम

औरंगाबाद जिले में पिनाकेश्वर महादेव के दर्शन से लौटते समय बड़ा हादसा हो गया। भक्तों से भरा एक छोटा ट्रैक्टर घाटी के पास खाई में गिर गया, जिसमें दो महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं गंभीर रूप से घायल एक किशोरी ने चार दिन तक इलाज चलने के बाद दम तोड़ दिया। इस हादसे में कुल 24 लोग घायल हुए हैं। घटना रविवार शाम को घटी थी।
मृतकों में सोनाली आप्पा राऊत (14, निवासी खामगांव), कांताबाई नारायण गायके (50, निवासी खामगांव, तहसील कन्नड) और कमाबाई जगदाळे (65, निवासी जानेफळ, तहसील वैजापूर) का समावेश है। सभी श्रद्धालु आप्पा राऊत के छोटे ट्रैक्टर से दर्शन के लिए गए थे।
दर्शन के बाद लौटते समय ट्रैक्टर डोंगर के पायथ्य से कुछ ही दूरी पर था कि अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया। चालक का नियंत्रण छूटते ही ट्रैक्टर 27 श्रद्धालुओं समेत सीधे घाट की खाई में जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद बंदोबस्त पर तैनात पुलिस निरीक्षक दिगंबर भदाणे, हवालदार भास्कर बस्ते और पुलिस कांस्टेबल परमेश्वर श्रीखंडे ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
नागमोडी मोड़ पर यह हादसा हुआ, जब ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। ट्रैक्टर में उस समय कुल 27 लोग सवार थे।
गंभीर रूप से घायल सोनाली आप्पा राऊत को औरंगाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार दिन से इलाज चल रहा था, लेकिन आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से सोनाली के परिवार पर गहरे दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
