जलगांव में खून का सिलसिला जारी: आधी रात को पत्नी की हत्या कर खुद पुलिस के पास पहुंचा पति

जलगांव जिले में लगातार चौथे दिन हत्या की वारदात ने लोगों में दहशत फैला दी है। मंगलवार आधी रात करीब 12:30 बजे पाचोरा तालुका में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका का नाम अर्चना उर्फ कविता नितीन शिंदे (32) है, जबकि आरोपी पति नितीन दौलत शिंदे (37) है। हत्या के बाद आरोपी सीधे लोहारा पुलिस थाने पहुंचा और अपराध कबूल कर लिया। इस मामले में मृतका के भाई आकाश सपकाळ (निवासी शिवना, तहसील सिल्लोड) ने पिंपलरगांव हरेश्वर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। नितीन अपनी पत्नी अर्चना के चरित्र पर शक करता था और मायके से ₹10 लाख रुपये लाने की मांग कर रहा था। इसी विवाद के दौरान मंगलवार रात जब अर्चना सो रही थी, तब नितीन ने धारदार हथियार से उस पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल अर्चना को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
इस मामले में मृतका की सास बेबाबाई शिंदे को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। बुधवार को आरोपी नितीन और बेबाबाई को पाचोरा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
जलगांव जिले में यह लगातार चौथी हत्या है। 17 अगस्त को लालगोटा (मुक्ताईनगर) में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी, 18 अगस्त को जलगांव शहर में युवक की हत्या, 19 अगस्त को बोरनार में पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला करने के बाद आत्महत्या कर ली और अब 20 अगस्त को पाचोरा में पत्नी की हत्या की वारदात हुई है।
मृतका अर्चना मंगलवार शाम ही शिवना गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलकर लोहारा लौटी थी। इस दंपति के एक बेटा और एक बेटी हैं। वारदात के बाद दोनों मासूम बच्चों से उनकी मां का साया हमेशा के लिए छिन गया।
