नागपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मां-बेटा गिरफ्तार – छत्तीसगढ़ की युवती को छुड़ाया गया

नागपुर शहर के हुडकेश्वर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपराध शाखा ने यहां एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसे मां और बेटा मिलकर चला रहे थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। इस खुलासे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि हुडकेश्वर लेआउट के एक घर में देह व्यापार चल रहा है। इसके बाद अपराध शाखा ने एक नकली ग्राहक तैयार कर इस रैकेट से ऑनलाइन संपर्क साधा। व्हाट्सएप पर बातचीत के बाद सौदा तय हुआ और युवती भेजने से पहले एक हजार रुपये की मांग की गई। जैसे ही पैसे आरोपी तक पहुंचे, पुलिस ने घर पर छापा मार दिया।
आरोपियों के नाम सुनीता विकास कांबले और यश विकास कांबले बताए गए हैं। करीब छह महीने पहले उन्होंने यह घर आरटीओ विभाग के निजी काम का कारण बताकर किराए पर लिया था, लेकिन वास्तव में यहां सेक्स रैकेट चला रहे थे।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक 27 वर्षीय युवती (छत्तीसगढ़ निवासी) को छुड़ाया, जिसे पैसों का लालच देकर नागपुर लाया गया था। पुलिस ने मौके से 94,700 रुपये का माल बरामद किया है, जिसमें 63,500 रुपये नकद और 31,000 रुपये के चार मोबाइल फोन शामिल हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बेहद चालाकी से काम कर रहे थे। वे केवल अमीर और प्रीमियम ग्राहकों को ही टारगेट करते थे। पहले व्हाट्सएप पर युवतियों के फोटो भेजे जाते, उसके बाद रकम लेकर युवती को ग्राहक तक पहुंचाया जाता था।
इस पूरे मामले से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
