AurangabadBreaking NewsCrime News

औरंगाबाद : गैंग ने पीड़िता को धमकाते हुए कहा – “केस वापस लो, वरना गला काट देंगे”

औरंगाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां अत्याचार पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि गुरुवार शाम जब वह अपनी सहेली से मिलने जा रही थी, तभी संग्रामनगर फ्लाईओवर के पास अचानक एक चार पहिया वाहन ने उसकी बाइक को रोका। वाहन से तीन युवक उतरे और सीधे हमला कर दिया।

पीड़िता के मुताबिक, आरोपियों में से एक ने उसकी गर्दन पकड़कर पीठ पर मुक्के मारे, जबकि दूसरे ने धारदार कटर जैसी वस्तु से उसके दाहिने हाथ पर वार किया। बचाव करने की कोशिश में उसके हाथ पर चोटें आईं। इस दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी – “तूने भारत प्रभाकर राठोड़, विशाल प्रभाकर राठोड़ और राहुल अंबेसंगे के खिलाफ केस दर्ज करने की हिम्मत कैसे की? अगर केस वापस नहीं लिया तो यह सिर्फ डेमो था, अगली बार सीधा गले पर वार होगा।”

पीड़िता ने दावा किया है कि जिन लोगों के नाम लेकर धमकी दी गई, उनमें से एक मंत्री का ओएसडी है और दूसरा मुंबई की एक नगर पालिका में उपायुक्त पद पर कार्यरत है।

घटना के बाद वहां स्थानीय लोग जमा हो गए और पीड़िता ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सातारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।

यह घटना न केवल औरंगाबाद में सनसनी फैलाने वाली है, बल्कि इसमें बड़े रसूखदार लोगों के नाम आने से राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में भी हलचल मच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button