Breaking NewsMaharashtraPolitics

अण्णा हजारे नजरबंद? पूर्व सहयोगी का चौंकाने वाला दावा, बोले – “भाजपा की कैद में हैं अण्णा!”

महाराष्ट्र के समाजसेवी अण्णा हजारे नजरबंदी में हैं, ऐसा चौंकाने वाला शक उनके पूर्व सहयोगी और जळगांव जनजागृति मंच के अध्यक्ष शिवराम पाटील ने जताया है। हाल ही में उन्होंने राळेगणसिद्धी में अण्णा हजारे से मुलाकात की थी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसी मुलाकात के बाद पाटील ने यह आरोप लगाया कि अण्णा या तो डरे हुए हैं या फिर भाजपा की नजरबंदी में रखे गए हैं।

कुछ दिन पहले पुणे में अण्णा हजारे के खिलाफ पोस्टरबाजी हुई थी, जिसमें उन्हें ‘अब तो उठो अण्णा’ कहकर तंज कसा गया था। इस पर अण्णा हजारे ने प्रतिक्रिया दी थी। लेकिन अब शिवराम पाटील ने दावा किया कि जब उन्होंने अण्णा से राहुल गांधी के नाम मतदाता सूची से हटाने के खिलाफ आंदोलन को समर्थन देने की अपील की, तो अण्णा हजारे ने कोई जवाब नहीं दिया और मौन साधे रखा।

शिवराम पाटील का कहना है कि अण्णा हजारे के इस मौन से साफ होता है कि वे या तो भयग्रस्त हैं या भाजपा की नजरबंदी में हैं। इतना ही नहीं, पाटील ने यह भी आरोप लगाया कि मुलाकात के दौरान साधे कपड़ों में मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उनका मोबाइल लेकर राहुल गांधी पर बातचीत का बनाया गया वीडियो डिलीट कर दिया।

इस आरोप और वायरल वीडियो ने राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही क्षेत्रों में हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि अण्णा हजारे या भाजपा की ओर से इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button