किसान के साथी बैलों को समर्पित, बैलपोला उत्सव शिरसगांव में धूमधाम से आयोजित

कन्नड़: (प्रतिनिधि–अशरफ़ अली) बलीराजा के सच्चे साथी और किसान के जीवन का आधार माने जाने वाले बैलों का पारंपरिक बैलपोला पर्व शिरसगांव में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता व किसान उद्योजक श्री मनोज केशवराव पवार तथा सौ. उर्मिलाताई पवार ने अपने शिरसगांव स्थित फार्महाउस पर परिवार सहित और भाजपा मनोजभाऊ पवार मित्र मंडल के सहयोग से यह पारंपरिक आयोजन किया।
इस मौके पर बैलों को स्नान कराया गया, सुंदर आभूषण पहनाए गए, शरीर पर लेप लगाकर पारंपरिक पूजा विधि के बाद उनके शिंगों को आकर्षक सजावट से सजाया गया। बैलों की इस रंग-बिरंगी झांकी से पूरे परिसर में खास उत्साह का वातावरण दिखाई दिया।
इस पवित्र पर्व के अवसर पर कन्नड़ और सोयगांव तालुकों के सभी किसान भाइयों को बैलपोला की शुभकामनाएं दी गईं।

कार्यक्रम में श्री संदेश भैय्या भारुका, श्री विलासराव चिकटे, श्री दिनेश शेजवळ, श्री प्रवीण भैय्या घाटगे, श्री मनोज भाऊ देशमुख, श्री पवन भाऊ ठाकूर, श्री अशोक भाऊ वाहुळ, श्री इमरान भाई शेख, श्री केतन भैय्या त्रिभवन, श्री शंकर भाऊ राऊत, श्री आदित्य देशमुख, श्री अरुण भाऊ चव्हाण, श्री आनंद साळुंके, श्री शिबिराज नरवडे और श्री ओंकार बोधक सहित अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।
शेतीतला देव म्हणजे बैल, त्याची सेवा म्हणजे खरी पूजा – इस भाव को साकार करते हुए बैलपोला पर्व का आयोजन कर किसानों को एकात्मता और भाईचारे का संदेश दिया गया।
