बाबा सैलानी के अमावस्या मेले में मर्डर: पुरानी रंजिश के चलते युवक की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी गिरफ़्तार

धाड: (प्रतिनिधि–जावेद खान) बुलढाणा शहर के इंदिरानगर निवासी शेख हाफिज शेख नफिज उर्फ बाब्या (38) की अमावस्या के अवसर पर सैलानी में आयोजित मेले में धारदार चाकू से नृशंस हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने पुराने विवाद के चलते हुए इस हत्याकांड में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह वारदात 22 अगस्त की मध्यरात्रि सैलानी बाबा दरगाह परिसर में हुई। अमावस्या के अवसर पर सैलानी में प्रतिवर्ष की तरह यात्रा (मेला) आयोजित थी। मृतक बाब्या भी अपने साथियों के साथ मेले में आया था। तभी भीड़ का फायदा उठाकर आरोपियों ने उस पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है। इनमें अलेक्स इनॉक जोसेफ उर्फ रोनी (निवासी सैलानी), शेख सलमान शेख अश्फाक (निवासी सैलानी) और सय्यद वाजीत सय्यद राजू उर्फ वाजीत टोपी (निवासी सैलानी) शामिल हैं। इन तीनों के खिलाफ रायपुर पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 146/2025 भा.दं.वि. (BNS) की धारा 103(1), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक शेख नफिज उर्फ बाब्या पर जेबकतरी और मारपीट जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज थे। कुछ माह पूर्व पुलिस ने उसे तड़ीपार भी किया था, लेकिन इसके बावजूद वह शहर में सक्रिय था। उसकी हत्या से अपराधी गिरोहों में दहशत फैल गई है। मामले की आगे की जांच रायपुर पुलिस कर रही है।
