मुंबई एलटीटी स्टेशन पर कुशीनगर एक्सप्रेस के टॉयलेट में तीन वर्षीय बच्चे का शव बरामद, अपहरण और हत्या की आशंका

मुंबई: लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर पहुंची कुशीनगर एक्सप्रेस (22537) के एसी कोच बी-2 के टॉयलेट से तीन वर्षीय मासूम का शव मिलने से सनसनी मच गई। शव को शौचालय में रखे कचरे के डब्बे में फेंका गया था। इस घटना से यात्रियों और रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
प्राथमिक जांच में पुलिस को आशंका है कि बच्चे का गला रेतकर उसकी हत्या की गई है। इसके बाद शव को ट्रेन के टॉयलेट में फेंका गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जीआरपी ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक बच्चे का अपहरण गुजरात के सूरत से किए जाने की संभावना है। आशंका है कि अपहरण के बाद हत्या कर शव को ट्रेन में डाल दिया गया। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
फिलहाल, जीआरपी पीड़ित परिवार से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है और घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की जल्द पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इस दिल दहला देने वाली घटना से रेलवे यात्रियों में डर और आक्रोश का माहौल है।
