नाशिक: शादी का झांसा देकर नाबालिग से बलात्कार, गर्भवती होने के बाद मुकरा आरोपी

नाशिक शहर के नाशिक रोड इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया और उसे गर्भवती भी कर दिया। बाद में जब लड़की ने शादी की मांग की तो युवक ने शादी से साफ इंकार कर दिया। इस पूरे मामले में उपनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान दीपककुमार रमेशकुमार पाल (21) निवासी तिरुपतीनगर, नाशिक रोड के रूप में हुई है। उसके खिलाफ बलात्कार और पोक्सो (POCSO) यानी लैंगिक अपराधों से बाल संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पीड़िता की मां की शिकायत के अनुसार, 2024 से आरोपी दीपककुमार ने उनकी नाबालिग बेटी से दोस्ती कर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। शादी का लालच देकर उसने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इन अत्याचारों के कारण लड़की गर्भवती हो गई। लेकिन जब लड़की ने उससे शादी की बात की, तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया।
इस गंभीर घटना का खुलासा होने के बाद पीड़िता की मां ने सीधे उपनगर पुलिस थाने जाकर तक्रार दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नाबालिग लड़की के साथ इस तरह की दरिंदगी उजागर होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
