वोट चोरी पर गरजे राज ठाकरे: “पिछले 10 साल से हो रही धांधली, चुनाव आयोग ने दबा दिया सच”

मुंबई: देशभर में वोट चोरी के आरोपों को लेकर माहौल गर्म है और अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी बड़ा हमला बोला है। ठाकरे ने दावा किया कि पिछले 10 सालों से लगातार वोट चोरी हो रही है और चुनाव आयोग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
“10 साल का सच उजागर होगा”
राज ठाकरे ने कहा कि जब राहुल गांधी और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर जैसे बड़े नेताओं ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था, तब चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए थी। लेकिन आयोग ने इस मामले को दबा दिया। ठाकरे ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग इसलिए चुप है क्योंकि उसे डर है कि अगर जांच हुई तो पिछले 10 सालों की वोट चोरी का सच सामने आ जाएगा।
“वोट चुराकर बनी सरकारें”
ठाकरे ने नाम लिए बिना कहा कि बीते वर्षों में वोट चोरी के जरिए सरकारें बनाई गई हैं। उनका दावा है कि विधानसभा चुनाव में मनसे के कई उम्मीदवार इसलिए हार गए क्योंकि जो वोट उन्हें मिले, वे उन तक पहुंचे ही नहीं।
2016 से उठा रहे हैं मुद्दा
राज ठाकरे ने बताया कि वे 2016 से इस मुद्दे को उठा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने शरद पवार, सोनिया गांधी, ममता बनर्जी समेत कई विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात की थी। 2017 में तो उन्होंने चुनावों के बहिष्कार तक का सुझाव दिया था।
कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश
आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि जीतना है तो हर कार्यकर्ता को मतदाता सूची की गहन जांच करनी होगी। उन्होंने कहा, “अगर वोट चोरी का पर्दाफाश नहीं किया गया, तो असली जनादेश कभी सुरक्षित नहीं रहेगा।”
👉 राज ठाकरे के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में नई हलचल मचा दी है और एक बार फिर से चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
