वेरूळ लेणी हादसा: जोगेश्वरी कुंड में डूबकर शिक्षक और छात्र की दर्दनाक मौत

औरंगाबाद: वेरूळ लेणी परिसर के जोगेश्वरी कुंड में रविवार को पिकनिक मनाने पहुंचे एक शिक्षक और एक छात्र की पानी में डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान चेतन संजय पगडे (17 वर्ष) और शिक्षक राजवर्धन अशोक वानखेडे (30 वर्ष) के रूप में हुई है।
दोनों ही विटखेडा (पैठण रोड, औरंगाबाद) के एक निजी कोचिंग क्लास से जुड़े हुए थे। रविवार को इस कोचिंग क्लास के 9 विद्यार्थी और शिक्षक शालेय बस से वेरूळ लेणी की सैर के लिए पहुंचे थे। लेणी देखने के बाद सभी छात्र और शिक्षक पास के जोगेश्वरी कुंड की ओर चले गए।
इसी दौरान चेतन का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए शिक्षक राजवर्धन ने तुरंत कुंड में छलांग लगा दी, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों ही पानी से बाहर नहीं निकल पाए और उनकी मौत हो गई।
जानकारी मिलते ही वेरूळ लेणी के सुरक्षा रक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और आगे की कार्यवाही शुरू की। शिक्षक राजवर्धन वानखेडे मूल रूप से बुलढाणा जिले के चिखली तालुका के किन्होळा गांव के रहने वाले थे और फिलहाल विटखेडा में रह रहे थे।
यह हादसा क्षेत्र में गमगीन माहौल छोड़ गया है।
