AurangabadBreaking News

कागजीपुरा में इरफान गोल्डन टी की नई शाखा का उद्घाटन, वरिष्ठ नेताओं और नागरिकों की उपस्थिती

औरंगाबाद: (प्रतिनिधि–अशरफ़ अली) कागजीपुरा स्थित मशहूर इरफान गोल्डन टी की नई शाखा का भव्य उद्घाटन किया गया। इस मौके पर प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार, पूर्व उपनगराध्यक्ष अहमद अली (भैय्या मेंबर),  AIMIM नेता मुंशी भैय्या पटेल, पूर्व उपनगराध्यक्ष अब्दुल जावेद शेख, पूर्व नगराध्यक्ष खुलदाबाद कमर साहब, पूर्व नगरसेवक असद पवार उपस्थित रहे।

इसके अलावा समाजसेवक शाहेद भाई, जावेद भाई, इरफान हाजी समेत कई अन्य कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। उद्घाटन के अवसर पर आपसी एकता और व्यापार को प्रोत्साहन देने का संदेश भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button