Breaking NewsJalna
भोकरदन बाजार समिति गोदाम में ‘संसार बाटली’ के लिए भारी भीड़, कामगारों में नाराज़गी

भोकरदन: ( प्रतिनिधि–करीम लाला) भोकरदन बाजार समिति के गोदाम में ‘संसार बाटली’ के लिए कामगारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। साइट बंद होने के कारण सैकड़ों कामगारों को घंटों लंबी कतारों में खड़े रहना पड़ा। इससे कामगारों में नाराज़गी और असंतोष का माहौल देखा गया।
सुबह से ही आवेदन करने पहुंचे कामगार ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए। कंप्यूटर प्रणाली बंद पड़ने से कई लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
कामगारों ने प्रशासन से तुरंत ठोस उपाय करने की मांग की है, ताकि ‘संसार बाटली’ के लिए आने वाले मजदूरों को भविष्य में ऐसी परेशानियों का सामना न करना पड़े।
