Breaking NewsPoliticsVidharbh

चंद्रपुर के ब्रम्हपुरी में भाजपा को बड़ा झटका, सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल

चंद्रपुर : जिले के ब्रम्हपुरी तालुका में भाजपा को करारा झटका देते हुए चौगान, मालडोंगरी, पारडगांव और हल्दा के सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक दल के नेता और ब्रम्हपुरी के विधायक विजय वडेट्टीवार के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

मौजूदा समय में देश और राज्य में महंगाई चरम पर है। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की नीतियों से आम जनता त्रस्त है। इसी असंतोष के चलते लोगों का रुझान कांग्रेस की ओर बढ़ रहा है।

विजय वडेट्टीवार के नेतृत्व में ब्रम्हपुरी विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों ने जनता का भरोसा मजबूत किया है। प्रशासनिक सुविधाओं से युक्त नए भवनों का निर्माण, कई विकास कार्यों की शुरुआत और क्षेत्र में निरंतर प्रगति देखकर स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं।

कांग्रेस में शामिल होने वालों में मधुकर तोंडारे, रामचन्द्र भागडकर, सोमेश्वर बुराडे, केवलराम नन्नावरे, अतुल राऊत, विशाल उरकुडे, खेमराज चौधरी, गणेश बुराडे, विलास घाटबंधे, अन्नाजी चौधरी, रवि ठाकरे, स्वप्निल नागमोती, आकाश बराडे, प्रवीण कुत्तरमारे, सोमेश्वर निहाटे, गोपाल समर्थ, सौरभ पिलारे, जनता ठेंगरी, राकेश चौधरी, विक्रम लांजेवार, प्रतीक चौधरी, मयूर चौधरी और वैभव तलमले शामिल हैं।

इसके अलावा श्रीदेव ठेंगरी, सागर मेश्राम, मकरंद तुपट, देवा बागमारे, दिलीप पारधी, अनुराग तुपट, शरद तुपट, प्रफुल ठेंगरी, प्रमोद भुसारी, भागवत भर्रे, निकेश टोंडारे, भाविक तोंडारे, प्रशांत भुसारी, रूपेश भोयर, भानुदास भोयर, तनबा गेदाम, धनराज घोड़मारे और किशोर भोयर समेत अन्य कार्यकर्ता भी कांग्रेस की सदस्यता में शामिल हुए।

इस बड़े घटनाक्रम से कांग्रेस को स्थानीय स्तर पर मजबूत आधार मिला है, जबकि भाजपा को संगठनात्मक रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button