गडचिरोली: पुलिस-माओवादी मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

गडचिरोली: गडचिरोली जिले में एक बार फिर माओवादी आंदोलन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की गई है। छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे कोपर्शी जंगल में गडचिरोली पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। मृतकों में एक पुरुष और तीन महिला माओवादी शामिल हैं। पुलिस को घटनास्थल से उनका शव और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, गडचिरोली जिले की सी-60 (C-60) विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर जंगल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान माओवादी आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी चली। इसमें चार नक्सली मारे गए, जबकि बाकी नक्सली जंगल में छिपकर भाग निकले।
मारे गए माओवादियों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस का मानना है कि ये स्थानीय स्तर पर सक्रिय आतंकी थे। घटनास्थल से पुलिस ने बंदूकें, कारतूस और नक्सल गतिविधियों से जुड़ा साहित्य भी जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद जवानों की तलाशी अभियान जारी है। इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है और पूरे जंगल क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि गडचिरोली और छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सलियों की लगातार गतिविधियां देखी जाती रही हैं। नक्सलवाद को रोकने के लिए गडचिरोली पुलिस पिछले कई सालों से लगातार बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है। हाल ही में हुए कई अभियानों में भी दर्जनों नक्सली ढेर किए गए थे। पुलिस का कहना है कि आज की कार्रवाई से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है। फिलहाल जिले की स्थिति तनावपूर्ण जरूर है, लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में है।
