Breaking NewsCrime NewsMaharashtra

गणेश लॉज में पुलिस का छापा, महिला को वेश्यावृत्ति में धकेलने का मामला उजागर, चार पर केस दर्ज

कोल्हापुर: गडहिंग्लज शहर के गणेश लॉज में पुलिस ने अचानक छापा मारकर वेश्यावृत्ति का धंधा उजागर किया। यहां एक गरीब महिला को पैसों का लालच देकर देह व्यापार करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। इस कार्रवाई में लॉज मालिक समेत चार लोगों पर गडहिंग्लज पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

अचानक हुई कार्रवाई
पुलिस को जानकारी मिली थी कि गणेश लॉज में अवैध देह व्यापार चल रहा है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, एक गरीब महिला को पैसों का लालच देकर वेश्यावृत्ति में धकेला जा रहा था। सूचना के आधार पर गडहिंग्लज और इचलकरंजी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारकर इस धंधे का पर्दाफाश किया।

चार आरोपी गिरफ्तार
इस कार्रवाई में लॉज मालिक अशोक भीमराव गवली (उम्र 66, तोरगल्ली, महालक्ष्मी मंदिर के पास, गडहिंग्लज), मारुती बालकू पाटील (उम्र 22, जक्कनहट्टी, तह. चंदगड), सागन अभिमन्यु मांग (उम्र 38, कडलगे, तह. गडहिंग्लज) और मंjunath सुरेश काळाई (उम्र 40, मुत्नाळ, तह. गडहिंग्लज) – इन चारों पर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने पीड़ित महिला को इस अवैध गतिविधि से मुक्त कराया।

कार्रवाई में शामिल अधिकारी
इस छापेमारी की कार्रवाई पुलिस निरीक्षक अजय सिंदकर, उपनिरीक्षक पल्लवी पवार, हेड कॉन्स्टेबल किल्लेदार, दादू खोत, इचलकरंजी शिवाजीनगर थाने के उपनिरीक्षक प्रदीप जाधव और उनकी टीम ने संयुक्त रूप से की।

फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button