औरंगाबाद में बी टेक छात्रा का प्रेमजाल में फंसाकर बलात्कार, ब्लैकमेल कर जबरन की शादी

औरंगाबाद के वालुज एमआईडीसी इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बी.टेक प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली एक छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने पहले छात्रा से दोस्ती कर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसके कुछ आपत्तिजनक फोटो अपने मोबाइल में कैद कर लिए। इसके बाद उसने उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को ब्लैकमेल किया।
ब्लैकमेलिंग के दौरान आरोपी ने छात्रा से ज़बरदस्ती शादी भी की और उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया। इस मानसिक और शारीरिक शोषण से परेशान होकर पीड़िता ने आखिरकार औरंगाबाद के एमआईडीसी वालुज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुख्य आरोपी ऋतिक सांडू सलामपुरे (23 वर्ष) समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। इस घटना के उजागर होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
