बीड : लगातार बारिश से वाण नदी में उफान, पुल पर बहे वाहन – एक की मौत, एक लापता

बीड जिले में बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह तक जारी रही। लगातार हो रही बारिश से धारूर तालुका स्थित वाण नदी उफान पर आ गई और पुल पर से पानी बहने लगा। इस दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में वाहन बह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की तलाश प्रशासन कर रहा है।
पहली घटना में रुई गांव के पुल पर पानी का अंदाज़ा न लग पाने से पूर्व सरपंच नितीन कांबळे अपनी चार पहिया गाड़ी समेत बह गए। बाद में उनका शव पास ही स्थित बंधारे में मिला। दूसरी घटना आवरगांव की है, जहां अनिल लोखंडे ने पुल पर से पानी बहने के बावजूद अपनी ऑटो रिक्शा पार कराने की कोशिश की। तेज़ धारा में उनका रिक्शा बह गया और कुछ दूरी पर मिला, लेकिन चालक का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।
इधर, भारी बारिश के चलते धरण क्षेत्र में पानी का स्तर तेजी से बढ़ने पर बुधवार से ही बांध के 6 गेट खोले गए थे। पहले 5241 क्यूसेक्स पानी छोड़ा जा रहा था, लेकिन रातभर हुई बारिश के बाद अब पानी का विसर्ग दोगुना कर दिया गया है। प्रशासन ने मांजरा नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।
