AIMIM लड़ेगी लोणार नगरपरिषद चुनाव, पत्रकारों का किया सत्कार

लोणार: (प्रतिनिधि–फिरदोस खान पठान) लोणार में AIMIM पार्टी की ओर से तालुका व शहर स्तर पर पत्रकारों का सत्कार समारोह एवं आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनाव को लेकर पत्रकार परिषद आयोजित की गई। यह कार्यक्रम गुरुवार सुबह 11 बजे गवलीपुरा स्थित सुभान परसुवाले के निवास पर उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता AIMIM तालुकाध्यक्ष तौफिक अली ने की। प्रमुख अतिथियों में लोणार शहराध्यक्ष अमजद खान, बुलढाणा जिला सोशल मीडिया प्रभारी साहिल खान, युवा लोणार तालुका उपाध्यक्ष अश्पाक परसुवाले, सय्यद समीर, जावेद कुरैशी, शेख इक्बाल, शेख साहिल, शेख मुजफ्फर समेत कई पदाधिकारी व मान्यवर उपस्थित थे।
इस अवसर पर तालुकाध्यक्ष तौफिक अली ने पत्रकारों की समाज में अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं, जो सत्य घटनाओं को समाज तक पहुंचाते हैं। उनका सम्मान करना AIMIM का दायित्व है।
आगामी चुनावी रणनीति पर बोलते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि AIMIM सभी धर्म और समाज के लोगों को साथ लेकर चुनाव लड़ेगी। विकास को केंद्र में रखते हुए पानी की समस्या, आवास योजना, सड़कों और नागरिक सुविधाओं पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम सिर्फ राजनीति करने नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए राजनीति में आए हैं।”
तौफिक अली ने आगे कहा कि AIMIM आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव भी लड़ेगी और इसके लिए उपयुक्त उम्मीदवार भी तैयार हैं। यदि नगरपरिषद चुनाव की सीट ओपन रहेगी तो वे स्वयं उम्मीदवार होंगे, और यदि सीट आरक्षित रही तो भी पार्टी के पास योग्य और लोकप्रिय चेहरा मौजूद है।
शहराध्यक्ष अमजद खान ने अपने वक्तव्य में कहा कि युवाओं को राजनीति में अवसर मिलना चाहिए। नई पीढ़ी की सोच और विचारों से शहर का विकास किया जाएगा। लोणार ऐतिहासिक और पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल है, इसे उसी दर्जे का शहर बनाने की योजना पर काम होगा।
पत्रकार परिषद में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एकमत से कहा कि AIMIM केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि वास्तविक काम करके आम आदमी के जीवनस्तर को ऊपर उठाने के लिए संकल्पबद्ध है।
कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकारों का शाल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विश्वगामी संगठन के जिला अध्यक्ष सज्जाद भाई, तालुका अध्यक्ष जुबेर कुरैशी और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस आयोजन से AIMIM कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के बीच आपसी संवाद और एकता का नया अध्याय शुरू हुआ।
