नागपुर में गणेशोत्सव के बीच दसवीं कक्षा की छात्रा की निर्मम हत्या, अल्पवयीन अपराधी फरार

नागपुर में गणेशोत्सव के कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बावजूद अजनी रेल्वे कॉलनी के सेंट एंथोनी विद्यालय के सामने दसवीं कक्षा की एक छात्रा की निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है। हत्या करने वाला अपराधी स्वयं अल्पवयीन है और घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है।
मृतक छात्रा का नाम एंजल जॉन (कौशल्यान नगर) बताया गया है। वह सेंट एंथोनी विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा थी। आरोपी रामबाग क्षेत्र का निवासी है और वही विद्यालय का पूर्व छात्र है।
घटना शुक्रवार दोपहर सवा दो बजे हुई। विद्यालय से छुट्टी के बाद एंजल अपनी सहपाठिनियों के साथ घर लौट रही थी। विद्यालय से कुछ ही कदमों की दूरी पर आरोपी उसका इंतजार कर रहा था। उसने उससे बातचीत करने की कोशिश की, किन्तु एंजल उसे टालते हुए आगे बढ़ गई। इसके पश्चात आरोपी दुचाकी पर आया और जेब से चाकू निकालकर एंजल के सीने पर प्रहार किया। गहरे घाव के कारण वह चीखती हुई गिर पड़ी, फिर भी आरोपी ने उस पर लगातार वार जारी रखे और दुचाकी वहीं छोड़कर अजनी रेल्वे कॉलनी की ओर भाग गया।
घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर पंचनामा तैयार किया। घटनास्थल पर सहायक आयुक्त नरेंद्र हिवरे, उपायुक्त रश्मिता राव और सह पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी भी पहुंचे। अजनी पुलिस थाने में आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह हत्या एकतरफा प्रेम के कारण हुई। आरोपी और एंजल पहले से परिचित थे। एंजल ने उसकी संगति खराब होने के कारण उससे मित्रता तोड़ दी थी, किन्तु आरोपी लगातार उसे परेशान करता रहा। इसी कारण उसने हत्या की योजना बनाई और अंजेल को मार डाला।
घटना के पश्चात आरोपी चाकू और चप्पल घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। उसकी दुचाकी भी वहीं पड़ी हुई है। पुलिस का फोरेंसिक दल घटनास्थल के साक्ष्यों की जाँच कर रहा है।
यह क्रूर घटना नागपुर में गणेशोत्सव के दौरान हुई और पूरे नगर में हड़कंप मचा दिया।
