औरंगाबाद : बी.फार्मेसी प्रवेश में फिर देरी, अब 2 सितंबर तक बढ़ी पंजीकरण की तारीख, छात्रों में नाराज़गी

औरंगाबाद : राज्य सामाईक प्रवेश परीक्षा कक्ष द्वारा संचालित औषधनिर्माणशास्त्र (फार्मेसी) शाखा के बी.फार्मा स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश पंजीकरण की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब विद्यार्थी 2 सितंबर तक पंजीकरण आवेदन कर सकेंगे। अन्य विभागों की तीन चरणों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, ऐसे में केवल बी.फार्मेसी को अतिरिक्त समय देने से विद्यार्थियों और अभिभावकों में नाराज़गी देखने को मिल रही है। शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए अधिकांश पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुँच चुकी है।
विशेष रूप से स्नातक पाठ्यक्रमों की सामान्यतः तीन चरणों की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, लेकिन फार्मेसी शाखा की प्रवेश प्रक्रिया में लगातार गड़बड़ी बनी हुई है। पिछले तीन वर्षों से अलग-अलग कारणों के चलते इस शाखा की प्रवेश प्रक्रिया दिसंबर तक खिंचती रही है, जिससे विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान होता रहा है।
इस बार भी जब पंजीकरण की अंतिम तिथि अगस्त के अंतिम सप्ताह में समाप्त हो गई थी और सीईटी सेल ने गुणवत्ता सूची घोषित करने की संभावित तिथियाँ भी जारी कर दी थीं, तभी प्रवेश कार्यक्रम में फिर बदलाव किया गया और पंजीकरण को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
नए संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब विद्यार्थी 2 सितंबर तक पंजीकरण कर सकेंगे। यदि समय सारणी में और कोई बदलाव नहीं होता है तो 6 सितंबर को अस्थायी गुणवत्ता सूची जारी की जाएगी। 7 से 9 सितंबर तक आपत्तियाँ दर्ज करने की अवधि होगी और 12 सितंबर को अंतिम गुणवत्ता सूची घोषित की जाएगी।
