परभणी : चाचा ने मामूली विवाद में भतीजे की जान ली, हिवरा बुद्रुक गांव में सनसनी

परभणी: महाराष्ट्र के परभणी जिले के पूर्णा तहसील के हिवरा बुद्रुक गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक चाचा ने अपने ही भतीजे को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। मृत युवक की पहचान स्वप्निल निवडंगे के रूप में हुई है।
मामले की शुरुआत 1 अगस्त को हुई थी, जब घर में भतीजी का जन्मदिन मनाया जा रहा था। कार्यक्रम में आरोपी चाचा दिगंबर सोपान निवडंगे शराब पीकर पहुंचा और वहां हंगामा करने लगा। घरवालों ने उसे बाहर निकाल दिया। घर लौटते समय वह नाले में गिर गया, जिससे उसके कपड़े खराब हो गए। इसके बाद वह नग्न अवस्था में पूरे गांव में घूमने लगा। इस पर गांववालों ने पुलिस को सूचना दी। उसी दौरान स्वप्निल और उसके पिता ने नाराज़ होकर दिगंबर को थप्पड़ मारा और घर ले गए। तभी से दिगंबर के मन में बदले की भावना बैठ गई।
इसी रंजिश के चलते 29 अगस्त की सुबह लगभग छह बजे दिगंबर अपने भाई के घर पहुंचा और दरवाजे पर पत्थर मारते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। जब स्वप्निल घर से बाहर आया तो दिगंबर ने उसका गला दबाया, उसे जमीन पर गिरा दिया और जेब से चाकू निकालकर उसकी छाती पर वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल स्वप्निल लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। परिजन और गांववाले तुरंत उसे नांदेड के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस वारदात से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। गुस्साए लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दिगंबर को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
