Breaking NewsBuldhana

लोणार में सड़क पर दिखा 9 फुट का अजगर, सर्पमित्रों की सतर्कता से बची जान – जंगल में छोड़ा गया सुरक्षित

लोणार: (प्रतिनिधि–फिरदोस खान पठाण) माली गली, लोणार रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब राह चलते पर्यटकों ने सड़क पर एक विशालकाय अजगर देखा। पर्यटकों ने तुरंत स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद निवासी दत्ता राऊत ने सर्पमित्र टीम मी लोणारकर के सचिन कापुरे और निसर्ग मल्टीपर्पज फाउंडेशन के सर्पमित्र विनय कुलकर्णी को बुलाया।

सर्पमित्रों ने जांच करने पर बताया कि यह 8 से 9 फुट लंबा बिनविषैला अजगर है। उसे सुरक्षित तरीके से पकड़कर बोरे में रखा गया और उपस्थित लोगों को सापों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही अपील की गई कि अगर आगे कभी कोई साप दिखाई दे तो उसे न मारें, बल्कि सर्पमित्रों को सूचित करें।

इस दौरान कई स्थानीय लोग और पर्यटक मौके पर मौजूद रहे। विशेषज्ञों ने बताया कि अजगर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत शेड्यूल-1 में शामिल है और ऐसे सर्प को मारने पर सात से चौदह साल तक की सजा और 50 हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

अगली सुबह अजगर को उसके प्राकृतिक आवास यानी जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया। इस मौके पर वन विभाग के वनरक्षक श्री पोळे साहेब, प्रादेशिक वन विभाग के कैलास चौधरी तथा निसर्ग मल्टीपर्पज फाउंडेशन की टीम के सर्पमित्र सचिन कापुरे और संतोष जाधव भी मौजूद थे।

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि लोणार क्षेत्र जैवविविधता और वन्यजीवों के लिए बेहद समृद्ध और संवेदनशील है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button