लोणार में बुलढाणा जिले की सबसे बड़ी सीरत-उन्नबी प्रतियोगिता : विद्यार्थियों को मिलेगा उमरा पैकेज और आकर्षक पुरस्कार

लोणार: (प्रतिनिधि – फिरदोस खान पठान) लोणार में बुलढाणा जिले के इतिहास की सबसे बड़ी जिलास्तरीय सीरत-उन्नबी प्रतियोगिता; विद्यार्थियों के लिए उमरा पैकेज, लैपटॉप, वॉशिंग मशीन, वॉटर फिल्टर और नकद पुरस्कारों का सुनहरा मौका
“ज्ञान, संस्कार और पुरस्कारों का अनोखा संगम; पहली फेरी 11 सितंबर को, जबकि फाइनल 5 अक्टूबर को लोणार में”

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बुलढाणा जिले के उर्दू और हिंदी भाषी मुस्लिम विद्यार्थियों के लिए एक अनोखी और अब तक की चौथी सबसे बड़ी प्रश्नोत्तर आधारित सीरत-उन्नबी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. जाकिर हुसैन हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज, लोणार और जमियत-उलमा-ए-हिंद, लोणार के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का विषय इस्लामिक इतिहास और पैगंबर हजरत मोहम्मद (स.अ) का जीवन होगा।
इसमें बुलढाणा जिले के सभी तालुके, साथ ही रिसोड और मंठा तालुके के 6वीं से 12वीं तक के उर्दू और हिंदी भाषी मुस्लिम विद्यार्थियों को भाग लेने का अवसर मिलेगा।
इस प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह है कि विजेताओं के लिए आकर्षक और बड़े पुरस्कार रखे गए हैं। सभी तालुकों को समान अवसर देने के लिए तीन-तीन तालुकों के समूह बनाए गए हैं। हर समूह के प्रथम विजेता को मक्का-मदीना की 6 उमरा पैकेज टूर दी जाएगी। इसके अलावा विजेताओं को लैपटॉप, वॉशिंग मशीन, वॉटर फिल्टर तथा 50 से अधिक विद्यार्थियों को प्रत्येक को ₹1000 नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। लोणार में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
प्रतियोगिता दो भाषाओं—उर्दू और हिंदी—में होगी। इसकी पहली फेरी 11 सितंबर 2025 को स्कूल स्तर पर आयोजित की जाएगी, जबकि अंतिम फेरी 5 अक्टूबर 2025 को लोणार में संपन्न होगी। इसी दिन जाहिर जलसा सीरत-उन-नबी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेताओं का सम्मान, पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरण भी होगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंतिम तिथि 5 सितंबर 2025 रखी गई है। विद्यार्थी अपनी-अपनी स्कूलों में निःशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है—
📞 9307495587 (जुनैद सर), 9595242897 (फैसल सर), 9850353313 (नबील सर)।
आयोजक मंडल ने अपील की है कि जिले के सभी स्कूल, महाविद्यालय और विद्यार्थी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएँ, क्योंकि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में पैगंबर हजरत मोहम्मद (स.अ) के जीवन के प्रति गहन ज्ञान और जागरूकता बढ़ाने का काम करेगी।
