आज़ाद मैदान पर चल रहे मराठा आरक्षण मोर्चे के लिए ग्रामीणों ने पहुंचाई भाकरी और पानी

मुंबई: (प्रतिनिधि–नुमान पठान) के आज़ाद मैदान में चल रहे मराठा आरक्षण आंदोलन में शामिल लाखों लोगों के भोजन और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीणों ने सराहनीय पहल की है। गांव-गांव से चटनी और भाकरी इकट्ठा कर मुंबई भेजी जा रही है, ताकि आंदोलनकारियों को खाने-पीने में कोई कठिनाई न हो।
अमरापुर, वरूर, शहाजापुर, सुलतानपुर, फलकेवाड़ी और भगूर जैसे गांवों के लोगों ने पंचक्रोशी क्षेत्र के नागरिकों से चटनी और भाकरी देने की अपील की थी। इसके बाद घर-घर में भाकरी बनाकर जमा की गई और साथ ही पानी की बोतलें और बॉक्स भी एकत्र किए गए।
भाकरी से भरा वाहन मुंबई के लिए रवाना किया गया। वहां यह भोजन सामग्री आंदोलनकारियों तक पहुंचाकर न केवल ग्रामीणों ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया, बल्कि आरक्षण की मांग को लेकर लड़ रहे मराठा समाज के लोगों को मजबूती भी प्रदान की।
मराठा आरक्षण की मांग को लेकर लाखों लोग मुंबई में मौजूद हैं। उनके भोजन और पानी की कमी न हो, इसके लिए ग्रामीणों द्वारा किए गए इस स्वस्फूर्त प्रयास की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।
