Breaking NewsBuldhana

मिलाद-उन-नबी के अवसर पर लोणार में भव्य रक्तदान शिविर; जमीयत-ए-उलमा-ए-हिंद का जनजागृति संदेश

लोणार: (प्रतिनिधि–फिरदोस खान पठान) मानवता की सेवा के लिए रक्तदान को सबसे श्रेष्ठ दान माना जाता है। इसी भावना से मिलाद-उन-नबी (स.अ.व.) के पावन अवसर पर लोणार शहर में इस वर्ष भी भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाज के लिए उपयोगी इस पहल का यह लगातार 14वां वर्ष है।

यह शिविर शुक्रवार, 5 सितंबर 2025 को सुबह 10:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक इंदिरा गांधी उर्दू हाईस्कूल, जामा मस्जिद चौक, लोणार, जिला बुलढाणा में आयोजित किया जाएगा।

जमीयत-ए-उलमा-ए-हिंद, लोणार के अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान मोहम्मद नासिर जड्डा ने जानकारी देते हुए कहा –
“रक्तदान मानवता की सच्ची पूजा है। रक्त की आवश्यकता किसी भी समय, किसी भी व्यक्ति को पड़ सकती है। इसलिए हर व्यक्ति को आगे आकर इस समाजहित के कार्य में भाग लेना चाहिए।”

इस शिविर में अनुभवी डॉक्टरों की टीम, सुरक्षित स्वास्थ्य जांच व्यवस्था और रक्त संग्रहण की पूरी सुविधा उपलब्ध होगी। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। इस बार 100 से अधिक लोगों के रक्तदान करने की संभावना जताई गई है।

आयोजकों का कहना है कि –
“एक यूनिट रक्त से तीन अलग-अलग मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है। इसलिए रक्तदान केवल सामाजिक जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि जीवनदान देने वाली सबसे बड़ी मानव सेवा है।”

रक्तदान करने के इच्छुक लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं –
8855838555, 9822830935, 9960799293

सभी तालुका वासियों से अपील की गई है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर रक्तदान करें और इस जीवनदायी मुहिम को सफल बनाएं।

स्टेटमेंट:
“कोई भी स्वस्थ 18 से 60 वर्ष का व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। डर या गलतफहमी न रखते हुए सभी को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए।”

एडवोकेट मोहम्मद रिजवान जड्डा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button