Breaking NewsJalna

जालना: वली मामू दरगाह परिसर में दो गुटों में देर रात हुई जोरदार पत्थरबाजी, पुलिस ने संभाली स्थिति

जालना: (प्रतिनिधि–कादरी हुसैन) शहर के वली मामू दरगाह परिसर में सोमवार देर रात दो गुटों के बीच अचानक जोरदार पत्थरबाजी की घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि रात करीब ग्यारह से साढ़े ग्यारह बजे के बीच दोनों गुट आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया। इस दौरान कुछ वाहनों के शीशे टूट गए और संपत्ति का नुकसान हुआ। फिलहाल यह विवाद किस कारण से हुआ, इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन प्राथमिक जानकारी के अनुसार मामूली विवाद से यह झगड़ा शुरू हुआ।

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर कर हालात को काबू में लिया। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी और पुलिस स्वयं संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज करेगी।

एसपी बंसल ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पत्थरबाजी होते हुए देखी और आसपास की गलियों में भीड़ जमा थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया, जिसके बाद लोग वहां से भाग गए। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। केवल दो-तीन गाड़ियों के शीशे टूटने की जानकारी सामने आई है।

घटनास्थल पर गोलीबारी या किसी के गंभीर रूप से जख्मी होने की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल इलाके में शांति है और किसी तरह का तनाव नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button