Breaking NewsJalna

जालना जिले के परतूर और बदनापूर तालुका में आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर जिलाधिकारी आशिमा मित्तल का जोर

जालना: (प्रतिनिधि–कादरी हुसैन) जालना जिले के परतूर और बदनापूर तालुका को आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना के अंतर्गत विशेष विकास के लिए चयनित किया गया है। इस योजना में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, जल संसाधन, आर्थिक समावेशन और आधारभूत संरचना जैसे क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जाता है। 1 सितम्बर 2025 को जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती आशिमा मित्तल ने संबंधित विभागों को निर्धारित मानकों के अनुसार प्रभावी कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

बैठक में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. एस. मिन्नू, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदयसिंह राजपूत, जलजीवन मिशन के संचालक लिम्बाजी बबारगीरे, गटविकास अधिकारी ज्योति राठौड़ और राजेश तांगडे, शिक्षणाधिकारी बालासाहेब खरात, उपशिक्षणाधिकारी विनया वडजे, तालुका आरोग्य अधिकारी पांडुरंग सोनटक्के, जिला कौशल विकास अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत छह प्रमुख संकेतक (KPI) – स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, पेयजल, स्वच्छता और आधारभूत संरचना – पर पूर्णता हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी मित्तल ने गांव स्तर पर डिजिटल साक्षरता समिति गठित करने, बिना बिजली वाली आंगनवाड़ियों में प्राथमिकता से बिजली कनेक्शन देने, किसानों के लिए मिट्टी परीक्षण कर रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने और छात्राओं के उच्च शिक्षा में नामांकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कदमों से ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और कृषि आय में बढ़ोतरी संभव होगी।

श्रीमती मित्तल ने शिक्षा विभाग की ओर से नवमी से बारहवीं कक्षा तक आयोजित की जा रही मासिक परीक्षा की सराहना भी की। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।

👉 जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना का उद्देश्य केवल योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं, बल्कि जनता की जीवन गुणवत्ता में वास्तविक सुधार लाना है, जिसके लिए सभी विभागों को तालमेल से कार्य करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button