महाराष्ट्र में बारिश का कहर: आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कई हिस्सों में होगी मूसलधार बारिश

महाराष्ट्र में एक बार फिर से बारिश तेज होने वाली है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी से अतिभारी बारिश का अनुमान जताया है। इसके चलते कोकण, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
कम दबाव का असर
पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण राज्य में बारिश का जोर बढ़ेगा। 2 सितंबर को विदर्भ के गढ़चिरोली और चंद्रपुर जिलों में अतिभारी बारिश होने की संभावना है। वहीं कोकण, पुणे, सातारा और कोल्हापुर में भी कई जगह तेज बारिश होगी। मराठवाड़ा के हिंगोली और नांदेड जिलों में भी भारी बारिश का अनुमान है।
3 सितंबर को बढ़ेगा बारिश का असर
मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार 3 सितंबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश और तेज होगी। पुणे, सातारा, कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, रायगढ़, चंद्रपुर और गोंदिया जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
इसके अलावा मुंबई, ठाणे, पालघर, नाशिक, औरंगाबाद, जळगांव, जालना, वर्धा, नागपुर, भंडारा और गढ़चिरोली जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
4 सितंबर को कोकण और पश्चिम घाट में भारी बारिश
गुरुवार 4 सितंबर को कोकण के तटीय जिलों और पश्चिम घाट के इलाकों में मूसलधार बारिश की चेतावनी दी गई है। नाशिक, पालघर, ठाणे, पुणे, रायगढ़, रत्नागिरी, कोल्हापुर और सातारा जिलों को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट पर रखा है।
वहीं सिंधुदुर्ग, नंदुरबार, धुले, जळगांव और अमरावती जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है। राज्य के अन्य हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है।
