नाशिक में नाबालिग ने भिखारी की हत्या कर शव के पास किया डांस, वीडियो वायरल

नाशिक से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अपनी दोस्त से छेड़खानी होने के शक में एक विधिसंघर्षित नाबालिग ने एक भिखारी के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद आरोपी नाबालिग मृत भिखारी के शव के पास हाथ हिलाकर नाचता रहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना नाशिक जिले के त्र्यंबक नाका इलाके में मंगलवार दोपहर करीब 1:45 बजे हुई। मृत भिखारी की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।
मामले की जानकारी के अनुसार, आरोपी नाबालिग अपनी दोस्त के साथ ठक्कर बाजार के पास एक होटल के बाहर खड़ा था। उसी दौरान उसकी दोस्त पानी की बोतल लेने गई। इस बीच, वहां बैठा हुआ एक भिखारी लड़की को छेड़ रहा है, ऐसा शक नाबालिग को हुआ। गुस्से में उसने भिखारी से सवाल-जवाब किए और विवाद बढ़ने पर उसके सिर पर पत्थर दे मारा। गंभीर चोट लगने से भिखारी की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद नाबालिग ने घटनास्थल पर ही शव के पास नाचना शुरू कर दिया। राहगीरों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया और पुलिस को जानकारी दी। खबर मिलते ही सरकारवाड़ा पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
फिलहाल मृत भिखारी की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उसकी पहचान स्थापित करने और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
