औरंगाबाद: गणेशोत्सव, अनंत चतुर्दशी और ईद-ए-मिलाद को लेकर पुलिस ने निकाला पथसंचलन

औरंगाबाद: शहर में इस समय गणेशोत्सव, अनंत चतुर्दशी और ईद-ए-मिलाद जैसे प्रमुख त्योहार चल रहे हैं। इसी पार्श्वभूमि पर मंगलवार, 2 सितंबर को शहर पुलिस दल की ओर से सिटी चौक से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक भव्य पथसंचलन आयोजित किया गया। इस पथसंचलन में पुलिस बल के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवान भी शामिल हुए।
यह पथसंचलन पुलिस उपायुक्त पंकज अतुलकर के नेतृत्व में निकाला गया। इसकी शुरुआत सिटी चौक पुलिस थाने से हुई और आगे गांधीपुतला, शहागंज, फजलपुरा मार्ग होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त पंकज अतुलकर, सहायक पुलिस आयुक्त सुदर्शन पाटील, संपत शिंदे, RAF उपायुक्त आलोक कुमार झा, संतोष कुमार, पुलिस निरीक्षक निर्मला परदेशी, संजय माने, पीआई बुधवंत, कुंदन कुमार वाघमारे, विशाल पखाले समेत सिटी चौक पुलिस थाने के कर्मचारी और दंगा नियंत्रक पथक भी सहभागी रहे।
पुलिस उपायुक्त पंकज अतुलकर ने शहरवासियों से अपील की कि सभी त्यौहार आपसी भाईचारे, शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाएं। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान समाजकंटक द्वारा दो समाजों में तेढ़ पैदा करने की कोशिश पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। साथ ही नागरिकों से अफवाहों पर विश्वास न करने और शांति बनाए रखने की अपील भी की।
