BeedBreaking News
बीड: परली में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में आज परली बंद, मौन मोर्चा भी निकाला जाएगा

बीड के परली रेलवे स्टेशन परिसर में 6 साल की मासूम बच्ची से हुए दुष्कर्म के मामले में आज परली शहर पूरी तरह बंद रहेगा। नागरिकों ने इस बंद का आह्वान किया है।
दरअसल, 31 अगस्त को एक परिवार अपनी बेटी के साथ रेलवे स्टेशन के पास आया था। इसी दौरान नराधम आरोपी ने 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 5 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अब यह मामला फास्टट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और आरोपी को फांसी की सजा दी जाए, इस मांग को लेकर आज परली शहर के बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरे दिन बंद रहेंगे।
बंद के साथ ही सुबह 9:30 बजे रानी लक्ष्मीबाई टॉवर चौक से रेलवे स्टेशन परिसर तक एक मौन मोर्चा भी निकाला जाएगा। इस आंदोलन को पहले ही विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने समर्थन दे दिया है।
