भोकरदन में ईद मिलादुन्नबी की रौनक, मोहब्बत और भाईचारे का पैग़ाम

भोकरदन: (प्रतिनिधि–करीम लाला) शहर में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का पर्व पूरे श्रद्धा, उत्साह और अदब के साथ मनाया गया। रहमतुल्लील आलमीन, पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा ﷺ के जन्मदिवस के अवसर पर मुस्लिम समाज ने मस्जिदों में कुरआनखानी, दरूद-ओ-सलाम और तक़रीरों का आयोजन किया।
शहर की गलियां, चौक और इमारतें रोशनी से जगमगा उठीं। मिलाद शरीफ़, जुलूस और सामूहिक दुआओं से माहौल आध्यात्मिक और पवित्र बन गया। तक़रीरों में नबी-ए-करीम ﷺ की शिक्षा — इंसाफ, समानता, भाईचारा, मोहब्बत और इंसानियत — पर विशेष जोर दिया गया।
इस मौके पर हर धर्म और समाज के लोगों ने भाईचारे और एकता का परिचय दिया।
बहुजन समाज पार्टी के शहराध्यक्ष करिम लाला ने कहा–
“पैग़म्बर-ए-इस्लाम ﷺ ने इंसानियत, अमन और मोहब्बत का पैग़ाम दिया है। आज हमें यह याद रखना चाहिए कि बराबरी और भाईचारे के साथ जीना ही सबसे बड़ी इबादत है।”
