पैठण की जिलापरिषद मराठी शाला में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने निभाई गुरु की भूमिका

पैठण: (प्रतिनिधि–नुमान पठान) जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय, मुलाची पैठण में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस एवं स्वयंशासित दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर उर्दू विभाग की छात्राओं की ओर से सभी शिक्षकों का पुष्पगुच्छ और पेन देकर सम्मान किया गया। छात्रा शेख मारिया ने गीत प्रस्तुत कर छात्र जीवन में शिक्षक के महत्व को उजागर किया। वहीं विद्यार्थियों ने पूरे दिन विद्यालय का कार्यभार संभालते हुए अध्ययन और अध्यापन का अनुभव प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस दिन उन्हें आत्मनिर्भर अध्ययन व अध्यापन का प्रत्यक्ष अनुभव मिला।
क्रीड़ा विभाग प्रमुख शमशेर पठान ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा अपने शिक्षकों का आदर करना चाहिए। माता-पिता के बाद गुरु ही जीवन का निर्माण करते हैं। गुरु सदैव प्रेरणादायी विचार देते हैं और यही चाहते हैं कि उनके विद्यार्थी शिक्षा, खेल, संस्कृति, सभ्यता, शिष्टाचार तथा अनुशासन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीसी प्रमुख ताराचंद हिवराळे ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में उर्दू विभाग प्रमुख फैय्याज शेख, क्रीड़ा विभाग प्रमुख शमशेर पठान, दिलीप तांगड़े, तकनीकी सहयोगी राजेश पाखरे और उस्मान बागवान उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन गौरव घोडके ने किया तथा आभार प्रदर्शन मधुकर शेळके ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय खाटिक, शेख यास्मिन परवीन, वैशाली कुटे, सय्यद नेहा, अर्चना चव्हाण और शेख चाँद ने विशेष परिश्रम लिया।
