उपमुख्यमंत्री अजित पवार का महिला IPS अधिकारी से फोन पर दादागीरी करने का वीडियो वायरल, ग्रामस्थों पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और अनुशासनप्रिय नेता माने जाने वाले अजित पवार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे एक महिला पुलिस अधिकारी से फोन पर दबाव बनाने की भाषा बोलते हुए नजर आ रहे हैं। यह मामला सोलापुर जिले के कुर्डू गांव का है।
दरअसल, कुर्डू गांव में सड़क निर्माण के लिए मुरुम (गिट्टी) का उत्खनन किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही करमाला की पुलिस उपअधीक्षक (IPS) अंजना कृष्णा मौके पर पहुंचीं और उत्खनन पर रोक लगाई। इसी बीच ग्रामस्थों में से एक कार्यकर्ता बाबा जगताप ने सीधे उपमुख्यमंत्री अजित पवार को फोन लगाया और फोन महिला अधिकारी को थमा दिया।
वीडियो में अजित पवार कहते दिख रहे हैं – “डीसीएम अजित पवार बोल रहा हूं… यह कार्रवाई बंद करो, यह मेरा आदेश है।”
इस पर अंजना कृष्णा ने जवाब दिया कि वे उनके निजी फोन पर कॉल करें। इस पर पवार नाराज होते हुए कहते हैं – “तुम पर एक्शन लूंगा… इतनी हिम्मत है तुम्हारी? मेरा चेहरा तो पहचानोगी ना?” इसके बाद अजित पवार ने वीडियो कॉल कर उनसे बातचीत की। वीडियो में वे तहसीलदार को फोन कर कार्रवाई रोकने का आदेश देते भी नजर आ रहे हैं।
इस पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल होते ही अजित पवार की जमकर आलोचना शुरू हो गई। वहीं अब इस मामले में प्रशासन ने ग्रामस्थों पर कार्रवाई की है। सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में बाबा जगताप, नितीन माली, संतोष कापरे, अण्णा धाणे समेत 15 से 20 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ग्राम महसूल अधिकारी प्रीति शिंदे ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।
