औरंगाबाद के नवाबपुरा स्थित नगीना मस्जिद मदरसा अनवारुल उलूम में 12 रबीउल अव्वल का जश्न, हज़ारों ने की मूए मुबारक की ज़ियारत

औरंगाबाद: नवाबपुरा क्षेत्र स्थित नगीना मस्जिद व मदरसा अनवारुल उलूम में 12 रबीउल अव्वल के अवसर पर इस वर्ष भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जश्ने ईद-ए-मिलादुन्नबी ﷺ के इस मौके पर हज़ारों लोगों ने शिरकत की और मूए मुबारक की ज़ियारत कर रूहानी सुकून हासिल किया। इसके साथ ही अहलेबैत के तबरूकात तथा तरार सिलसिले के बुज़ुर्ग द्वारा लिखे गए क़लमी कुरआन पाक को भी दिखाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत असदुल्लाह तरार और हामेद उल्लाह तरार की तिलावत-ए-कुरआन से हुई। इसके बाद सलाम और फ़ातेहा-ख़्वानी का आयोजन हुआ। फिर ज़ियारत-ए-मूए मुबारक कराई गई और लंगर खाने का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर असदुल्लाह तरार, हामेद उल्लाह तरार, मोहम्मद जावेद क़ादरी, अवेस क़ादरी, हैदर हुसैनी, अलीम क़ादरी, मोहसिन मुल्तानी, मेहराज खान सहित हज़ारों लोग मौजूद रहे। बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर बरकतें हासिल कीं।

मदरसा अनवारुल उलूम में आयोजित यह जश्न इस बार भी भाईचारे और रूहानी माहौल का प्रतीक बना, जिसने श्रद्धालुओं के दिलों में ईमान और मोहब्बत की शमा रोशन की।
