Breaking NewsMadhya PradeshPolitics

खंडवा में ईद मिलादुन्नबी जुलूस से मचा बवाल, भगवा ध्वज पर ‘इस्लाम जिंदाबाद’ लिखने का आरोप

मध्य प्रदेश के खंडवा में शुक्रवार को निकाले गए ईद मिलादुन्नबी के जुलूस ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। हिंदू संगठनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जुलूस के दौरान भगवा ध्वज पर काले रंग से “इस्लाम जिंदाबाद” लिखा गया और तालिबानी जैसे झंडे लहराए गए। इतना ही नहीं, डीजे पर पाकिस्तानी आर्मी के गीत बजाए गए और गणेश पांडालों के पास आतिशबाजी भी की गई।

हिंदू संगठनों ने जलेबी चौक क्षेत्र के कल्लनगंज का नाम बदलकर “कल्लन अली गंज” कहे जाने पर भी कड़ा एतराज जताया। इससे आक्रोशित अशोक पालीवाल, अनीस अरझरे, माधव झा, संकेत जोशी और मोनू गौर सहित बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार रात कोतवाली थाने पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सीएसपी अभिनव बारंगे और एसडीएम बजरंग बहादुर के सामने सख्त कार्रवाई की मांग की।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर में उल्लेख किया गया कि कुछ लोगों ने भगवा ध्वज पर “इस्लाम जिंदाबाद” लिखकर उसे सार्वजनिक स्थान पर लहराया, जिससे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 299 और 223 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button