जालना में सकल हिंदू समाज की जीत, गणेश विसर्जन विवाद सुलझा – आरोपी पर मकोका, अवैध कत्लखाने बंद

जालना: प्रतिनिधि–कादरी हुसैन) में गणेश विसर्जन को लेकर पैदा हुए तनाव के बाद आखिरकार सकल हिंदू समाज का ठोस रुख रंग लाया। गणेश विसर्जन रोकने की चेतावनी के बीच पुलिस प्रशासन और महानगर पालिका ने समाज की सभी प्रमुख मांगें मान ली हैं।
एसपी कार्यालय की ओर से आरोपी पर मकोका के तहत मामला दर्ज करने का लिखित आदेश जारी किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन विशेष टीमें रवाना की गई हैं। वहीं, महानगर पालिका ने अवैध कत्लखाने तुरंत बंद करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
इन फैसलों के बाद सकल हिंदू समाज ने घोषणा की है कि अब सभी सार्वजनिक मंडल शांतिपूर्वक गणेश विसर्जन कर सकेंगे। समाज की ओर से पुलिस प्रशासन, महानगर पालिका और सभी गणेश मंडलों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया गया है कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए समाज हमेशा तत्पर रहेगा।
साथ ही, सकल हिंदू समाज ने जल्द ही इस विषय पर एक भव्य मोर्चा आयोजित करने की भी घोषणा की है, जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
