भक्ति के बीच त्रासदी: विसर्जन के दौरान नांदेड-ठाणे में 5 युवक नदी की लहरों में समाए
गणेश विसर्जन में 5 युवक नदी में बहे, तलाश जारी

नांदेड और ठाणे जिलों में गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसे सामने आए। नांदेड शहर के पास गाडेगांव में दो युवक नदी में बह गए, जबकि ठाणे जिले के शहापुर में तीन युवक विसर्जन के दौरान डूब गए।
मिली जानकारी के अनुसार, नांदेड के गाडेगांव इलाके में रविवार शाम करीब 6 बजे आसना नदी में गणेश विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था। नदी में पानी भरपूर होने के कारण युवक पानी की गहराई का अंदाज़ा नहीं लगा पाए। इस दौरान बालाजी उबाले, योगेश उबाले और शैलेश उबाले नदी में बहने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने शैलेश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन बालाजी और योगेश दोनों ही पानी के तेज बहाव में बह गए। दोनों की उम्र महज 18 से 20 साल के बीच बताई जा रही है। देर रात तक एसडीआरएफ की टीम ने उनकी तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया।
इसी तरह, ठाणे जिले के कल्याण के पास शहापुर तहसील के आसनगांव के मुंडेवाड़ी गांव में भी गणेश विसर्जन के दौरान हादसा हुआ। यहां भारंगी नदी में विसर्जन करते समय तीन युवक पानी में बह गए। इनमें कुलदीप जाखेरे (32), दत्तू लोटे (30) और प्रतीक मुंढे (23) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अचानक पानी के बहाव का अंदाज़ा न लगने से तीनों युवक नदी की लहरों में समा गए।
गणेश मंडल के अन्य कार्यकर्ताओं ने शोर मचाकर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज धारा में बहने से उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। घटना की जानकारी मिलते ही शहापुर पुलिस, जीवरक्षक टीम, ग्राम पंचायत प्रशासन और स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे। लगातार बारिश और अंधेरा छाने की वजह से तलाश अभियान में बाधा आ रही है।
हादसों के चलते गणेश विसर्जन के माहौल में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
