नाना पेठ में अंधाधुंध फायरिंग, गणेश कोमकर का बेटा गोविंद कोमकर तीन गोलियों से मौत के घाट

पुणे: शुक्रवार रात करीब आठ बजे नाना पेठ इलाके के नवरंग वाडा परिसर में सनसनीखेज वारदात हुई। माजी नगरसेवक वनराज आंदेकर की हत्या के मुख्य आरोपी गणेश कोमकर का बेटा गोविंद कोमकर गोलीबारी में मारा गया।
जानकारी के मुताबिक, गोविंद अपने घर के नीचे खड़ा था, तभी अज्ञात हमलावरों ने पिस्तौल से उस पर फायरिंग कर दी। तीन गोलियां दागी गईं। घायल गोविंद को तुरंत ससून अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हत्याकांड से पुणे में एक बार फिर से गैंगवार भड़कने की स्थिति पैदा हो गई है। बता दें कि ठीक एक साल पहले, 1 सितंबर को पूर्व वैमनस्य और वर्चस्व की लड़ाई के चलते वनराज आंदेकर की हत्या कर दी गई थी। उस घटना का बदला लेने की कोशिश आंदेकर गिरोह द्वारा की जा रही थी।
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में आंदेकर गिरोह ने आंबेगांव पठार स्थित एक आरोपी के घर की रेकी भी की थी। इस दौरान आंदेकर गैंग का सदस्य ‘काले’ पुलिस के हत्थे चढ़ा था। अब गोविंद की हत्या से दोनों गुटों में तनाव और अधिक बढ़ गया है।
वनराज आंदेकर की हत्या में शामिल 23 आरोपी पिछले एक साल से न्यायिक हिरासत में हैं और उन पर मकोका के तहत कार्रवाई की गई है।
