Breaking NewsNashik

श्रद्धा में डूबा गणेशोत्सव मातम में बदला, नासिक में 6 लोगों की जान गई, 1 लापता

नाशिक: गणेश विसर्जन के दौरान नासिक जिले में कई दर्दनाक हादसे हुए हैं। इन घटनाओं में कुल छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है। शहर में दो और ग्रामीण क्षेत्रों में चार लोगों ने अलग-अलग घटनाओं में अपनी जान गंवाई। प्रशासन ने इस बार सभी धरण और तालाब पूरी तरह भरले होने के कारण श्रद्धालुओं को विसर्जन न करने की सलाह दी थी, इसके बावजूद कई जगह ऐसी दुर्घटनाएं सामने आईं।

गोदावरी नदी में गणेश विसर्जन के लिए गए प्रवीन शांताराम चव्हाण की डूबकर मौत हो गई। वहीं बोरगड के दगड़ी तालाब में चंदर नथू माळेकर की भी डूबने से मौत हुई। ग्रामीण इलाकों में भी इसी तरह की घटनाएं हुईं। सिन्नर तहसील के सरदवाड़ी धरण में ओमप्रकाश सुंदरलाल लिल्हारे डूब गए। कळवण तहसील में दिनेश बाबूराव राजभोज नदी के तेज बहाव में बह गए। गोवर्धन क्षेत्र में विसर्जन के दौरान विष्णु डगळे नामक युवक की भी मौत हो गई।

कुल मिलाकर विसर्जन के दिन जिले में छह लोगों की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। आपदा प्रबंधन दल लापता युवक की तलाश में जुटा हुआ है। इन दर्दनाक घटनाओं से पूरे जिले में शोक की लहर है। प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने उनकी चेतावनी को गंभीरता से लिया होता, तो शायद ऐसे हादसों से बचा जा सकता था। गणेशोत्सव की खुशियां मातम में बदल जाने से सभी जगह दुःख और हताशा का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button