लातूर में सनसनीखेज मामला: पत्नी के चरित्र संदेह में पति ने साथियों संग की हत्या, शव सूटकेस में भरकर नदी किनारे फेंका

लातूर: (प्रतिनिधि–संतोष राउत) जिले के चाकूर तालुका क्षेत्र में बढ़वना-चाकूर रोड पर तिरू नदी के किनारे झाड़ियों में एक महिला का अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया था। मृतदेह पानी के पास झाड़ियों में सड़ी-गली अवस्था में मिला था। दुर्गंध फैलने पर यह मामला सामने आया।
शुरुआत में मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई थी। जिले में दर्ज सभी मिसिंग और किडनैपिंग शिकायतों की जांच के बाद पुलिस को पता चला कि महिला की हत्या उसके पति ने की है। पति जीया उलहक ने ही पहले अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामले की गुत्थी सुलझनी शुरू हुई।
इस सनसनीखेज हत्या की जांच के लिए तीन विशेष पथक अलग-अलग तरीकों से काम कर रहे थे। करीब 300 गुमशुदगी और लगभग 70 अपहरण मामलों की छानबीन के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी।
डिजिटल स्केच और सीसीटीवी से मिली सफलता
24 अगस्त को महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने पांच टीमें गठित की थीं। शव पानी में रहने से पूरी तरह विद्रूप हो चुका था और पहचान करना मुश्किल था। इस चुनौती से निपटने के लिए महिला का डिजिटल स्केच बनाया गया और तकनीकी विश्लेषण, गवाहों के बयान तथा सीसीटीवी फुटेज की मदद से आखिरकार पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया।
मृत महिला की पहचान फरिदा खातून के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि उसके पति जीया उलहक (उम्र 34) ने परपुरुष से संबंध होने के शक में कुछ साथियों की मदद से हत्या की। महिला का शव सूटकेस में भरकर नदी किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में जीया उलहक के अलावा सज्जाद जरूल अंसारी (19), अरबाज जमलू अंसारी (19), साकीर इब्राहिम अंसारी (24) और आजम अली उर्फ गुड्डू (19) शामिल हैं। सभी आरोपियों ने अपराध कबूल किया है। अदालत ने उन्हें 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
इस घटना से लातूर जिले में सनसनी फैल गई है।
