जिला वार्षिक योजना समीक्षा बैठक : निधि का समय पर उपयोग अनिवार्य – जिलाधिकारी आशीमा मित्तल

जालना: (प्रतिनिधि–कादरी हुसैन) जालना जिले की प्रगति और विकास को गति देने के लिए स्वीकृत निधि का शत-प्रतिशत उपयोग करना आवश्यक है। कोई भी राशि वापस नहीं जानी चाहिए, अन्यथा संबंधित विभाग प्रमुख को जवाबदेह ठहराया जाएगा। ऐसे सख्त निर्देश जिलाधिकारी आशीमा मित्तल ने जिला वार्षिक योजना (सामान्य) 2025-26 की समीक्षा बैठक में दिए।
यह बैठक जिलाधिकारी कार्यालय स्थित प्रगति सभागृह में संपन्न हुई, जिसमें अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिरीष बनसोडे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कोमल कोरे, जिला नियोजन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी मित्तल ने कहा कि जिला नियोजन समिति की निधि का उचित और समयबद्ध उपयोग करना हर विभाग की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूर्ण कार्यों की जियो-टैगिंग तस्वीरें प्रस्तुत की जाएं और यदि कार्य अपूर्ण रह जाते हैं, तो उनकी संपूर्ण जानकारी लेकर बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य है।
उन्होंने यह भी कहा कि निधि उपलब्ध होने के बावजूद उसका व्यय समय पर नहीं होना गंभीर लापरवाही मानी जाएगी। “काम करते समय नियमों का पालन और पारदर्शिता जरूरी है। किसी भी प्रकार की गलत प्रथा बर्दाश्त नहीं की जाएगी,” ऐसा स्पष्ट संदेश उन्होंने अधिकारियों को दिया।
बैठक में वर्ष 2024-25 के खर्च का आढावा, 2025-26 की योजनाओं की रूपरेखा, अव्ययित निधि का विवरण, स्पिल कार्यों की सूची तथा लंबित उपयोगिता प्रमाणपत्रों की समीक्षा की गई। साथ ही नियोजन विभाग ने जानकारी दी कि अब प्रत्येक कार्य को यूनिक आईडी प्रदान की जाएगी, जिससे कार्यप्रणाली अधिक पारदर्शी और ट्रैकिंग में सरलता होगी।
