AurangabadBreaking News

औरंगाबाद : 20 वर्षीय नर्सिंग छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा – “जिंदगी से थक गई हूं”

औरंगाबाद: खंडाला (ता. वैजापुर) स्थित रमाई नगर क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 20 वर्षीय नर्सिंग छात्रा पायल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे परिवार और इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, 8 सितंबर को पायल के माता-पिता काम के सिलसिले में औरंगाबाद गए हुए थे। सुबह घर पर बिजली मीटर लगाने आए मजदूरों को पायल ने चाय पिलाई और गैस सिलेंडर भी मंगवाकर रख दिया था। इसके बाद वह घर पर अकेली रह गई।

दोपहर के समय पायल ने फोन कर अपने माता-पिता से पूछा, “आपको घर आने में कितना समय लगेगा?” इस पर उसके पिता ने जवाब दिया कि वे लासुर स्टेशन के पास हैं और लगभग आधे घंटे में घर पहुंच जाएंगे। कुछ समय बाद जब माता-पिता घर पहुंचे तो उन्होंने पायल से पानी मांगा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांककर देखा तो पायल ने ओढ़नी के सहारे सीलिंग फैन से फांसी लगा ली थी।

तुरंत रिश्तेदारों की मदद से उसे नीचे उतारकर वैजापुर के उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पायल को मृत घोषित कर दिया। शाम को खंडाला के श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

सुसाइड नोट से हुआ खुलासा
इस मामले में वैजापुर पुलिस थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। पायल ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें लिखा था – “जिंदगी जीने से थक गई हूं।” इस एक वाक्य ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button