Breaking NewsJalna

भोकरदन शहर और तालुका में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाला गिरोह सक्रिय – आम आदमी पार्टी का आरोप

भोकरदन: (प्रतिनिधि–करीम लाला) विधानसभा क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं का बड़ा नेटवर्क सक्रिय हो गया है। इसमें स्थानीय राजनेता, सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल होने का आरोप लगाया गया है। इस पूरे प्रकरण पर आम आदमी पार्टी ने भीम आर्मी, स्वराज पार्टी और अन्य स्थानीय संगठनों के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है और चेतावनी दी है कि यदि तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो तीव्र आंदोलन छेड़ा जाएगा। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बोरसे गुरुजी ने दी।

निवेदन में कहा गया है कि भोकरदन और जाफराबाद शहर समेत पूरे विधानसभा क्षेत्र में सरकारी जमीनें, स्कूलों के मैदान, नगर परिषद क्षेत्र की खुली जगहें और सार्वजनिक मैदान अवैध तरीके से कब्जा कर निजी इमारतें बनाई जा रही हैं। यहां तक कि जर्जर सरकारी इमारतों और कार्यालयों को तोड़कर उनकी जगह भी निजी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। कई स्थानों पर सरकारी काम होने के बावजूद वहां बोर्ड नहीं लगाए जाते, जिससे नागरिकों को यह समझ ही नहीं आता कि निर्माण कार्य सरकारी है या निजी। यह जानबूझकर भ्रम फैलाने की साजिश बताई गई है।

पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस अवैध कब्जे में तालाठी, ग्रामसेवक, मंडल अधिकारी, तहसीलदार, शाला प्रमुख से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक शामिल हैं और करोड़ों रुपये की जमीनों का खेल चल रहा है। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की जांच जिला से बाहर के अधिकारियों की समिति से करवाई जाए और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

अन्यथा आम आदमी पार्टी, भीम आर्मी, स्वराज पार्टी और सभी स्थानीय संगठन संयुक्त आंदोलन करेंगे। आंदोलन से उत्पन्न होने वाले सभी परिणामों की जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

शिकायत की प्रतियां मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, जिल्हाधिकारी जालना, संभाजीनगर के विभागीय आयुक्त और स्थानीय तहसीलदार को भेजी गई हैं। साथ ही सांसद कल्याणरावजी काले और विपक्ष नेता अंबादास दानवे को भी जानकारी दी गई है।

इस दौरान बोरसे गुरुजी, महेजाद खान, अनिल पगारे, मुद्दसरभाई और रफिक शेख समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button